बरसात में हुई कम कीमत पर शराब की बारिश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 मार्च 2016

बरसात में हुई कम कीमत पर शराब की बारिश

31 मार्च शराब बंदी की रात को शराब की दुकानों पर बेची जा रही हैं कम कीमत में शराब. खरीदने वालों का लगा तांता है, मानों शराब की नदियाँ बह पड़ी हैं. शराब दुकान का यह नजारा शहर के सभी शराब दुकानों पर देखने को मिला, सस्ते दाम पर मिल रही शराब ने तो कितनो का पोल भी खोल दिया जो व्यक्ति कभी कभार शराब पीते नजर आते थे, उसने भी सस्ती कीमतों पर मिल रही शराब का भरपूर लाभ उठाया. कुछ लोगों ने तो महीने भर के लिए आज ही शराब जमा कर लिया हैं. एक तरफ आंधी-तुफान, घनघोर बारिश तो दूसरी तरफ शराब का सैलाब, झमाझम वर्षा गति से बहती हुई हवा और हवा में लिपटा हुआ धुल - कण और कचड़ा इन सभी चीजों को ताख पर रख कर आंधी - तूफान वर्षा को भेदते हुए पीने वाला शराब की दुकान पर जा पहुंचा. चीज जब सस्ते किमतों में मिल रही हो तो कोन नहीं चाहेगा की मै भी  मजा  ले लूँ, देशी पीने वाले भी विदेशी शराब के दुकान पे नजर आये. शराब तो ऐसे खरीद रहे थे मानों की अमृत मिल रहा हो और यह आखरी दिन है. बहुत सरे ब्रांड के शराब तो स्टॉक नील हो चुके थे. इतना शराब बिकने के बावजूद मौसम के वजह से शहर में शान्ति कायम रही.
(स्पेशल रिपोर्ट: मधेपुरा:- अमित आनंद / गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages